देश
भाई की सकुशल घर वापसी पर तालाब की जिन्दा मछलियों को गोमती नदी में किया गया प्रवाहित
भाई के सकुशल घर वापसी पर भावपूर्ण कदम की हो रही सराहना
जौनपुर। केराकत,क्षेत्र के ग्राम तेजपुर धाधिया निवासी मनीष वर्मा ने रविवार को अपने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ की खुशी में अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने निजी तालाब की आधे से अधिक जीवित मछलियों को गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मनीष के बड़े भाई रमेश वर्मा बीते 22 सितंबर को निमोनिया की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे। परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पतालों में उनका उपचार कराया लेकिन स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें पुणे स्थित केईएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहाँ वरिष्ठ चिकित्सक डा. मुद्दशीर शेख के अथक प्रयासों से उनकी जान बचाई जा सकी।
भाई के सकुशल घर लौटने पर मनीष वर्मा ने रविवार को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे कुसरना जोखुवाने घाट पर पहुँचकर अपने तालाब की मछलियों को गोमती नदी में प्रवाहित किया। यह दृश्य देखकर उपस्थित लोगों ने मनीष के इस भावपूर्ण कदम की सराहना किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मनीष ने भाई के स्वस्थ होने पर धार्मिक और मानवीय संवेदना का अनूठा संदेश दिया है जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
