पात्र व्यक्तियों का लोन आवेदन अस्वीकृत ना हो, अन्यथा होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी*

0

 

*पात्र व्यक्तियों का लोन आवेदन अस्वीकृत ना हो, अन्यथा होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी*
जौनपुर.  वित्तीय वर्ष 2025-26 के जून तिमाही के कार्यों की समीक्षा एवं सितम्बर तक किये गए कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक एवं बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं सरकार प्रायोजित योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में ऋण जमानुपात की विस्तृत चर्चा हुई और इसे बढ़ाने के प्रयास पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक एवं स्टेट बैंक को विशेष रूप से ऋण जमा अनुपात पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक सहित ऐसे बैंक जिनका सीडी रेडियो कम पाया गया उनके प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम की समीक्षा की साथ ही बैंक मित्रों के कार्य की समीक्षा की गई। सरकार प्रायोजित योजनाओं यथा SHG, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम सहित सभी सरकार प्रायोजित योजना में बैंक एवं विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने एलडीएम को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। जनरल खातों, वित्तीय समावेशन सम्बन्धी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं की प्रगति, एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में पात्र व्यक्तियों का लोन आवेदन अस्वीकृत ना हो।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कृषि ऋण वितरण/मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बैंक/शाखा प्रबंधक ऋण उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग करें जिससे ससमय लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अग्रणी जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड रामअवध यादव, वित्तीय सलाहकार कमलेश यादव, निदेशक आर सेटी, जिला समन्वयक यूनियन बैंक गौरव कुमार सहित जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *