सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतें मिली 54 , निस्तारण हुआ केवल 7 का

0
WhatsApp Image 2025-09-20 at 7.08.35 PM

जौनपुर .जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तgहसील सदर के प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

सदर निवासी नन्हकू द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने भाई का जमीन क्रय किया था तथा रजिस्ट्री हो जाने के पश्चात् भी अभी भी खतौनी में उनका भाई का नाम ही अंकित है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के समक्ष विरेन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि उनका पुस्तैनी मकान क्षत्रिग्रस्त होकर गिर गया है जिसके स्थान पर नया निर्माण कार्य हो रहा है किन्तु इसमें गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए गतिरोध को समाप्त कराने हेतु राजस्व और पुलिस की टीम को संयुक्त रुप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी के समक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अवगत कराया कि उनकी जमीन का दाखिल खारिज हो चुका है रियल टाइम खतौनी का प्रिंट न मिलने के कारण गांव चकबंदी में चला गया जिसके कारण उनका नाम दर्ज नहीं हो पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त कराया कि उनकी समस्या का आज ही समाधान कर दिया जाएगा, जिसके क्रम में आज ही तहसील दिवस के दौरान समस्या का निस्तारण करते हुए उन्हें खतौनी उपलब्ध करा दी गयी।

इसी प्रकार जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग, भूमि विवाद, पथरगड्डी, पेंशन आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर जितने भी पुराने वाद है उसका निस्तारण कराया जाए।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान रोस्टर के अनुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गांव में जायेंगी। वहा पर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा महिला से सम्बन्धित योजनाओं पर चर्चा, परिचर्चा करेंगी। इस दौरान अच्छा कार्य करने वाली कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
मिशन शक्ति के तीन विषय है सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन विद्यालयों में इस पर चर्चा की जाए तथा महिलाओं से संबंधित जो भी योजनाएं हैं उनमें पत्रों का चयन कर उन्हें लाभान्वित अवश्य किया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि काम को संदर्भित न करें तुरंत निस्तारित करें, कोई भी पीड़ित व्यक्ति आता है तो उसकी समस्या का निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि कही पर भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानिया अथवा उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 54 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, मौके पर 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चैहान की अध्यक्षता में तहसील केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसीप्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *