मदरसा के चार अध्यापकों का झूठे शपथ पत्र पर वेतन का भुगतान, वसूली का आदेश
जौनपुर. मदरसा कुरनिया गोपालपुर शहरी के चार अध्यापक निशाकांत सिंह, शिशिर कुमार सिंह, अबरार अहमद एवं अंसार अहमद को माननीय उच्च न्यायालय स्थागनादेश के बाद भी झूठा हलफनामा देकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद आरिफ की संस्तुति से वेतन भुगतान किया गया.
अध्यापकों सहित कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने शपथ पत्र मे कहा था कि उच्च न्यायालय ने वेतन भुगतान पर लगाई गयी रोक हटा ली है. वेतन भुगतान से यदि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना होती है तो हम सब मिलकर वेतन वापस कर देंगे.
अवलोकन किये जाने पर मा उच्च न्यायालय द्वारा वेतन भुगतान पर से रोक हटाने का कोई उल्लेख नहीं मिला. फलस्वरूप प्रधानाचार्य सहित चारो सहायक अध्यापकों से वेतन वसूली का निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण लखनऊ अंकित कुमार जायसवाल ने वसूली का आदेश दिया साथ ही झूठा शपथ पत्र देने पर नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया.