देश

चाहे जानवर हो या इंसान ठंड मे सब को हीटर प्यारा लगे


ठंड और गलन से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। इंसान और जानवर सभी सर्दी के सितम से परेशान हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण कोहरे से दिन की शुरुआत हुई दोपहर बाद घंटे भर के लिए हल्की धूप हुई लेकिन गलन के सामने धूप बेअसर रही। किसान अपने पालतू जानवरों को जूट के बोरे और कथरी से ढककर बचाव कर रहे हैं। बृहस्पतिवार की देर रात कोहरे की चादर एक बार फिर से तन गई है सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग अलाव से चिपके हुए हैं। यह विकास खंड मछलीशहर के एक गांव का दृश्य है जहां ठंड से परेशान एक बिल्ली कमरे को खाली देख ब्लोअर के पास बैठकर ठंड से बचने का प्रयास कर रही है। पालतू पशुओं के विशेषकर भेड़ और बकरियों के छोटे मेमनों को ठंड और गलन से निमोनिया होने का खतरा बढ़ गया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button