बरेली. आई लव मोहम्मद प्रकरण के बहाने नगर को दंगे की आग मे झोंकने का प्रयास करने वाले आई एम सी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर को गिरफ्तार कर फतेहगढ जेल भेजनें के बाद प्रशासन ने उसकी संपत्तियों पर जाँच बैठा दी है. तौकीर को शरण देने वाले मोहम्मद आरिफ के दो बारात घर और एक होटल को रविवार को सील कर दिया गया.
बताया गया कि तौकीर रजा ने शुक्रवार को लोगों की भीड़ बुलाई और पुलिस पर फायरिंग पथराव तोड़फोड़ करवाया और गुरुवार की रात से शनिवार तक आरिफ की फाइव इन्क्लेव कॉलोनी मे छिपा था.
अधिकारीयों के अनुसार आरिफ का चार हजार वर्गमीटर फ्लोरागार्डन बारात घर तीन हजार वर्गमीटर मे फाईम बारात घर और एक हजार वर्ग मीटर मे स्काई लार्क होटल जिसका पार्किंग स्थल भी नहीं है, सील किया गया है. इन सभी प्रतिष्ठानों की क़ीमत 150 करोड़ रूपये है