देश

टीनशेड में करंट उतरने से दो श्रद्धालु झुलसे  

जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी बौलिया मंदिर स्थित पोखरे पर मंगलवार तड़के छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया। अर्ध्य देने पहुँची हजारों की भीड़ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर परिसर में बने टीनशेड में अचानक करंट प्रवाहित हो गया।

तड़के करीब चार बजे अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टीनशेड के नीचे शरण लेने लगे, तभी करंट फैल गया और लोग चीखते-चिल्लाते बाहर की ओर भागने लगे।

इस हादसे में राज मोदनवाल (18) पुत्र अशोक कुमार निवासी पक्का पोखरा तथा सुरेंद्र विश्वकर्मा (38) पुत्र श्रीराम निवासी डफरटोला गंभीर रूप से झुलस गए।

मौके पर मौजूद पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों को तुरंत स्थानीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button