जौनपुर मे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त, तीन की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. विंध्याचल से अम्बेडकर नगर लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त
हो गई. बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
यह हादसा रविवार की दोपहर रामपुर थाना क्षेत्र के गंधनवा गांव के यादवनगर तिराहे के पास हुआ है. अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले सभी श्रद्धालु विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने बोलेरो से गए थे. दर्शन करके लौटते समय तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में घायल लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
ट्रक से टक्कर में बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए
इस भीषण टक्कर में बोलेरो जीप सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को भदोही के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दो महिला समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य तीन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें भदोही से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है.
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में घुसी बोलेरो को बैक हो लोडर (जेसीबी) की मदद से हाइवे से हटाकर आवागमन शुरू कराया गया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में आलोक वर्मा, गुड़िया वर्मा और फूला देवी शामिल हैं. वहीं, घायलों में सुभाष बर्मा, अभिराम वर्मा और मंजू वर्मा का इलाज जारी है.
सभी श्रद्धालु अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले
मडियाहूं के डीएसपी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विंध्याचल से लौटते समय अनियंत्रित बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई. जिसमें बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से दो महिला समेत तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
डीएसपी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है, इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सभी श्रद्धालु अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.