राजनीतिदेश

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची मे जौनपुर तीन वरिष्ठ नेता गण

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची जारी होते ही जौनपुर जनपद में उत्साह और उल्लास की लहर दौड़ पड़ी। रविवार की देर शाम घोषित सूची में जिले के तीन वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर तथा पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचित किए जाने की घोषणा हुई। इस उपलब्धि को जौनपुर के लिए राजनीतिक दृष्टि से बड़ी सफलता माना जा रहा है।सूची में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित देशभर के प्रमुख नेताओं के नाम शामिल होने से यह नियुक्ति और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जौनपुर से तीन-तीन वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले भर में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। कोई फोन कॉल के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई सीधे नेताओं के आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दे रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स (ट्विटर) पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों द्वारा लगातार बधाई संदेश साझा किए जा रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इन नियुक्तियों से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा जौनपुर की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर और प्रभावी ढंग से रखी जा सकेगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विश्वास जताया है कि सीमा द्विवेदी, विद्यासागर सोनकर और सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने लंबे राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता के बल पर पार्टी की नीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही जौनपुर के विकास, संगठन विस्तार और जनहित से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से उठाएंगे।

कुल मिलाकर, तीन वरिष्ठ नेताओं का राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनना न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिए बल्कि पूरे जौनपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है। यह नियुक्ति आने वाले समय में जिले की राजनीतिक सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती को नई दिशा देने वाली साबित होगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button