अपराध
हरिहर पब्लिक स्कूल के सामने सरकारी नाले पर भूमाफिया द्वारा रात मे जेसीबी चला किया जा रहा कब्जा

जौनपुर. वाजिदपुर तिराहे के पास हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने कन्हईपुर, थाना लाइन बाजार टी.डी.कॉलेज चौकी क्षेत्र में सरकारी नाले पर भू- माफियाओं द्वारा आधी रात में JCB मशीन और कई ट्रैक्टर लगाकर किया जा रहा है अवैध कब्जा किया जा रहा है.प्रशासन असहाय साबित हो रहा. चर्चा है कि भूमाफिया द्वारा हल्का का चर्चित लेखपाल के सहयोग से राजस्व विभाग को मैनेज कर सरकारी नाले पर कब्जा किया जा रहा है.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से जनसामान्य ने तत्काल रुकवाने कीअपील की है.