भीटा भूमि पर बने मैरेज हाल मे रात भर बजता रहा डीजे
जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे सरकारी भीटा भूमि कन्हैई पुर आराजी नंबर 11 मे बिना किसी बैध अनुमति के बनाये गए अवैध मैरेज हाल मे दिनांक 15 – 16 नवंबर की रात साढ़े 11बजे तक कान फाडू डी जे बजता रहा पूरा चांदमारी मोहल्ला रात भर तेज आवाज से परेशान रहा लेकिन न जिला प्रशासन न पुलिस प्रशासन ने इसे बंद कराने की जहमत उठायी. भीटे की भूमि किसी के नाम हो ही नहीं सकती सुप्रीम कोर्ट का ऐसा फैसला है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना करते राजस्व विभाग के सहयोग से कूट रचना कारित कागज के सहयोग से बिना मास्टर प्लान की अनुमति, के भूमाफिया प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अवैध मैरेज हाल बनवा लिया गया है.. आजादी के पहले एवं आजादी के बाद की खतौनियों मे भीटा दर्ज है, इसे प्रशासन क्यों खाली नहीं करा रहा है और सघन आवादी वाला मोहल्ला चांदमारी मे मैरेज हाल चलवा रहा है.. मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध हैं कि राज्य सरकार की भीटा भूमि को खाली करवा कर अपने कब्जे मे ले ले. स्थानीय निवासी दीपनारायण यादव बताते हैँ की माननीय हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट जौनपुर से उक्त जमीन पर स्थगन आदेश है फिर भी भवन बनवा कर मैरेज हाल और मार्ट से भूमाफिया प्रवृत्ति के बीरबल यादव को पैसा कमाने के लिए छोड़ा गया है